Gonda news:भाई ने की बहन की गला काटकर हत्या, प्रेम प्रसंग से नाराज होकर वादरात को दिया अंजाम, आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस
प्रेम प्रसंग से नाराज एक भाई ने बुधवार की रात अपनी बहन की गला काटकर हत्या कर दी। रात करीब आठ बजे घर के भीतर हुई हत्या की इस वारदात से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्यारोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।खून के रिश्ते के कत्ल की यह वारदात जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के दामोदरपुरवा गांव की है। गांव की रहने वाली युवती सजरुलनिशा का पड़ोस के ही रहने
वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी युवती के भाई कलीम के हो गई थी। बुधवार
को कलीम की मां ने बेटी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और इसकी सूचना बेटे को दी थी। उस वक्त कलीम घर पर नहीं था। रात करीब आठ बजे जब कलीम घर पहुंचा और अपनी बहन
सजरुलनिशा को फटकार लगाई तो दोनों के बीच विवाद हो गया। बहन के सवाल जवाब से आक्रोशित कलीम ने घर में रखे गंड़ासे से सजरुलनिशा के गर्दन पर वार कर
दिया और गला काटकर उसकी नृशंस हत्या कर दी। इस वारदात से कलीम के परिवार में चीख पुकार मच गई।

शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर उसके के घर पहुंचे तो युवती की लाश देखकर सिहर उठे। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर सीओ मुन्ना उपाध्याय, एसओ चितवन कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से वारदात की जानकारी ली। इस मामले में आरोपी कलीम की मां तस्लीमा ने बेटे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि युवती के शव का पंचनामा कराने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी कलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है और इससे पूछताछ की जा रही है। ऐतिहात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 