श्रद्धा पूर्वक याद किये गये वी पी मण्डल
छपिया गोण्डा
अपना दल एस इकाई गोण्डा ने मसकनवां बाजार स्थित पार्टी कार्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वी पी मंडल की 104वीं जयंती सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया। जयंती समारोह में शामिल कार्यकर्ताओं ने स्व. मंडल के जीवन परिचय से लेकर उनके व्यक्तित्व, कृतित्व व नेतृत्व पर विस्तारपूर्वक विचार रखा एवं उनकी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभिमन्यु पटेल ने कहा कि जनता पार्टी के शासनकाल में बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन करके भारत के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों के विषय में रिपोर्ट तैयार करने का कार्य सौंपा गया। इस कमीशन का गठन साल 1978 में किया गया जिसने अपनी रिपोर्ट 1980 में तैयार किया। इस कमीशन द्वारा बनाई गई रिपोर्ट में कई सारी सिफारिशें की गई, जिसमें से नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने की सिफारिश की गयी थी। वर्ष 1990 में तत्कालीन वी पी सिंह सरकार ने मंडल आयोग की सिफारिसों को लागू करने की अधिसूचना जारी की।जो वर्षों से उपेक्षित लोगों को मुख्यधारा में लाने का उनका ऐतिहासिक प्रयास रहा।

समारोह में प्रस्ताव पारित कर स्व. मंडल को भारत रत्न’ दिये जाने की मांग की गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा एवं संचालन जिला सचिव परशुराम वर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी राष्ट्रीय सलाहकार राम प्रगट पटेल संजय सिंह आफताब अहमद पप्पू बनारसी महात्मा प्रकाश वर्मा शेष राम मौर्य राघव राम वर्मा जोखू भारती रजनीश पटेल राम आशीष वर्मा आदि मौजूद रहे।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 