मनकापुर। चार पीढ़ी से मिट्टी का बर्तन बना रहा परिवार, सड़क किनारे रहने को मजबूर, सरकारी योजनाओं का नहीं मिला लाभ

मोहम्मद इरफान मनकापुर।

मनकापुर में सड़क किनारे मिट्टी का बर्तन बनाकर बेच रहे गरीब परिवार को आज तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है । एक ओर सरकार कुम्हारों के उत्थान तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से माटी कला बोर्ड द्वारा कामगारों को नि : शुल्क विद्युत चाक वितरित कर प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है , तो वहीं मनकापुर गांव के मनकापुर मछली बाजार की सड़क पर आधा दर्जन कामगार अभी भी अपनी पुरानी चाक पर उंगलिया फिरा कर मिट्टी को तराश कर बर्तन बनाने में लगे हुए हैं ।

इन कामगारों को सरकार द्वारा कोई प्रोत्साहन नहीं मिल सका है । बताते चलें कि मजू सहित आधे दर्जन परिवार मनकापुर गांव में मिट्टी के विभिन्न वस्तुओं का निर्माण पुश्तों से करते चले आ रहे हैं । लेकिन आज तक इन परिवारों को कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिल सकी है । मनकापुर निवासी मजू ने बताया कि हम चार पीढ़ी से इसी गांव में रहते हैं । सरकार द्वारा आज तक हमें कोई लाभ नहीं मिला है । ना तो हमारा राशन कार्ड बनाया गया है ना ही आवास मिला है ।

उन्होंने कहा कि हमने सरकारी सहायता के लिए प्रधान सहित कई राजनीतिक दलों के लोगों से कहा , लेकिन किसी ने भी सरकारी सहायता नहीं दिलवाई । हम कई बार तहसील का भी चक्कर लगा चुके हैं । वहां भी किसी ने हमारी सुनी नहीं है । इसी रोड किनारे मिट्टी के विभिन्न प्रकार का बर्तन बनाकर बेच रहे हैं । इसी से हमारे परिवार का भरण पोषण चल रहा है । इस कार्य में सिर्फ परिवार का गुजारा ही हो पाता है ।

आरोप है कि पीड़ित प्रधान के पास योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पहुंचे थे , लेकिन उन्होंने तहसील भेज दिया जाता था । वहां से उन्हें फिर प्रधान के पास भेज दिया जाता था । कहा कि हमारा मतदाता सूची में नाम है । हम हर चुनाव में अपना मतदान भी करते हैं । मनकापुर बाजार से 500 मीटर की दूरी पर मनकापुर गांव पड़ता है ।

इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी कृति प्रकाश भारती से बात की गई , तो उन्होंने बताया हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है । उप जिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने कहा कि सप्लाई इंस्पेक्टर और सेक्रेटरी को भेजकर जांच कराते हैं । सरकारी योजना का लाभ दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!