पति को गर्लफ्रेंड संग रंगरेलिया मनाते पत्नी ने पुलिस संग पकड़ा
पति को गर्लफ्रेंड संग रंगरेलिया मनाते पत्नी ने पुलिस संग पकड़ा
गोंडा के अवैध संबंधों का सक होने पर एक महिला पुलिस लेकर पति के ठिकाने पर पहुंच गई पति को एक कमरे में दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया उसके बाद दोनों में काफी नोकझोंक हुआ महिला ने अपने पति के कारनामों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो वायरल होने के बाद पति की काफी किरकिरी हो रही है प्रकरण छपिया थाना क्षेत्र के गौरा विधानसभा से जुड़ा है बताया जा रहा है कि मनकापुर पंचम से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अपनी पत्नी को लखनऊ में राजनीतिक काम बता कर आए दिन चले जाते थे जब पत्नी को उनके अवैध संबंधों पर सक हुआ तो वह पता लगाते लगाते पुलिस के साथ पक्के कमरे पर पहुंच गई वहां उसने देखा कि पति दूसरी महिला के साथ कमरे में रंगरेलिया मना रहे हैं इसके बाद पत्नी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया उसने पति तथा महिला का पुलिस के सामने ही वीडियो बनाने लगी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह पति तथा उस महिला को खरी खोटी सुना रही है। अपने पति को कह रही है कि आप लखनऊ में नेतागिरी करने आते थे। वीडियो में पत्नी अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए कहती है। कि हर दूसरे दिन दो हजार का तेल जलाकर तुम इसलिए आते थे। उस महिला को बेशर्म सहित ना जाने किन किन शब्दों से वीडियो में उसने नवाजा है। फिर वीडियो में एक पुलिस वाला दिख रहा है जो कह रहा है। कि गाली गुप्ता मत बोलिए मैं महिला सिपाही को बुला रहा हूं। फिर इसे थाने ले चल रहा हूं इसके बाद पुलिस सभी को थाने ले जाती है वीडियो में घटनास्थल लखनऊ बताया जा रहा है कमरे का वीडियो बनाते हुए पत्नी उस समय महिला से कह रही है कि तुमने मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी है मैं वीडियो बनाकर पूरी दुनिया को तुम्हारी करतूत दिखाऊंगी। तुम बेशर्म हो महिला का पति अपनी महिला मित्र के बचाव में आता है अपनी पत्नी से कहता है कि तुम जाकर एफ आई आर दर्ज करा दो।

फिर महिला मित्र की तरफ देखते हुए कहता है कि तुम चुप हो जाओ। क्या किसी के साथ कमरे में रुकना सिर्फ गलत काम की होता है इस पर उसकी महिला मित्र कहती है। कि मैंने इनसे शादी नहीं किया है उसके बाद पुलिस सभी को थाने ले गई वीडियो में इसका पता नहीं चल सका। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पत्नी कह रही है कि सभी लोग जान ले यह राजनीति करते हैं और गोंडा से लखनऊ दो हजार का तेल फूंक कर अय्याशी करने आते हैं। गोंडा रुकने पर उनके प्राण निकलने लगते हैं

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 