सपा नेता बोले- ‘योगी का 11 मार्च का लखनऊ से वापसी का टिकट बुक करा दिया है’
सपा नेता बोले- ‘योगी का 11 मार्च का लखनऊ से वापसी का टिकट बुक करा दिया है’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) 2022 की तारीखों के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ।
“यूपी के नामित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मूल रूप से उत्तराखंड के हैं. हमने योगी आदित्यनाथ जी का एक रिटर्न टिकट 11 मार्च का लखनऊ से गोरखपुर का करा दिया है. जब से वो नामित हुए हैं यूपी में उन्होंने महिलाओं, युवाओं, पिछड़ी जातियों पर अत्याचार किया है. यहां तक कि गरीबों के घर बुल्डोजर से गिरा दिए गए और उनके अधिकारियों ने यूपी को बर्बाद कर दिया. आज यूपी का चुनाव घोषित हो गया है तो 10 मार्च को उसका परिणाम आएगा और एसपी जब प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी उस वक्त योगी आदित्यनाथ से मिलने बीजेपी के नेता भी नहीं आएंगे, इसलिए हमने एयर टिकट बुक कर दिया है, जिससे वह सह-सम्मान लखनऊ से गोरखपुर अपने मठ पहुंच सकें और मठ के बाद उनकी वापसी उनके घर उत्तराखंड हो सके

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 