खोड़ारे।आदर्श चुनाव आचार संहिता के बाद पुलिस प्रशासन हुआ सक्रिय , होर्डिंग हटानी शुरु ।
आदर्श चुनाव आचार संहिता के बाद प्रशासन हरकत में , होर्डिंग हटानी शुरु ।
रिपोर्ट अकबर अली खोड़ारे।
खोड़ारे- गोण्डा । चुनाव आयोग द्वारा 8 जनवरी 2022 शनिवार को दोपहर बाद पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया । जिससे आयोग से दिशा निर्देश मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और जगह – जगह राजनीतिक दलों द्वारा लगाई गई होल्डिंग्स बैनर हटाने में प्रशासन जुट गया । बताते चलें कि शनिवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रशासन व पुलिस महकमे के हरकत में आ जाने से जगह जगह लगे बैनर पोस्टर हटाने का कार्य शुरू हो गया है । मालूम हो कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने का फरमान जारी कर दिया । जिसकी सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी मनकापुर व क्षेत्राधिकारी , प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे महेंद्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी गौरा अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ खोड़ारे सबना, गिन्नी नगर, गौरा चौकी I
तथा आस – पास के चौराहे पर पहुंचे प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में कर्मचारी सभी दलों के नेताओं के बैनर व पोस्टर को उतरवाने लगे । यह अभियान शाम तक जारी रहा । उक्त संबंध में अधिकारियों ने बताया कि कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर को उतरवाने का कार्य शुरू है और किसी भी स्थान पर बैनर पोस्टर नहीं लगा रहने दिया जायेगा ।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 