मसकनवा। शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का सामान व नकदी जलकर हुआ राख ।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का सामान व नकदी जलकर हुआ राख ।
मसकनवा- गोण्डा : शार्ट सर्किट के कारण आग से नगदी सहित लाखों का सामान व जरूरी कागजात जल कर राख हो गया । घटना महाजनी टोला ( प्रदीप पत्रकार वाली गली ) में स्थित थोक व फुटकर कास्मेटिक व्यवसाई दीपक गुप्ता के दुकान की है । जहां शार्ट सर्किट से रात्रि में अचानक आग लग गई । पड़ोसियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । दुकान मालिक जब तक दुकान खोला तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान , नगदी व प्रतिष्ठान से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात जल कर राख हो गया । फर्म गोल्डन एजेंसी के नाम से था । पीड़ित ने बताया कि वह मंगलवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर के घर चला गया । रात करीब एक बजे धुआं उठता देखकर पडोसियों ने फोन से सूचना दी । शटर खोला तो अंदर पूरी दुकान को आग ने अपने आगोश
में ले लिया था ।
पड़ोसी शिवकुमार , मुन्ना , राजेश , कपिल गुप्त , अजय , संजय , रितेश सहित दर्जनों लोगों ने घंटों मेहनत कर आग पर काबू पाया । दुकान मालिक ने बताया कि आग लगने से नगदी सहित करीब दस लाख से अधिक सामान जलकर राख हो गया । पीड़ित ने घटना के बाद लोन लिए हुए संबंधित बैंक , पुलिस व संबंधित लेखपाल को लिखित सूचना दी।घटना स्थल पर लेखपाल बृजेंद्र सक्सेना , चौकी इंचार्ज मुकेश पाण्डेय ने नुकसान का जायजा लिया । लेखपाल ने बताया कि नुकसान का मुआयना कर लिया गया है । जिसकी रिपोर्ट तहसील मुख्यालय सौंपी जाएगी ।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 