बाराबंकी। बिना भेदभाव के होंगे विकास कार्य प्रधान प्रतिनिधि हरिनाम वर्मा
बोले प्रधान मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना होगी प्राथमिकता
बिना भेदभाव के होंगे विकास कार्य प्रधान प्रतिनिधि हरिनाम वर्मा
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धौर बाराबंकी।
रामसनेहीघाट बाराबंकी: ब्लॉक बनीकोडर की ग्राम पंचायत फतेहगंज के प्रधान के द्वारा ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग ,सामुदायिक शौचालय , चकरोड की पटाई ,पंचायत भवन एवं पात्रों को आवास सूची में नाम जैसे कार्यों की गांव के लोग जमकर कर रहे प्रशंसा। प्रधान प्रतिनिधि हरिनाम वर्मा ने गांव के विकास का एजेंडा बताते हुए कहा कि अपने गांव को विकास से रोशन करेंगे।गांव की कमान मिली है गांव के विकास को रोशन किया जाएगा। अच्छी सी अच्छी सुविधाएं गांव के लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। सरकारी आवास से वंचित लोगों को लाभ दिलवाया जाएगा जरूरतमंद और असहाय के साथ पात्रता व विधवा को पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाएगा। बिना किसी भेदभाव होंगे विकास कार्य। प्रधान व प्रतिनिधि हरिनाम वर्मा ने कहा कुछ सोच कर गांव का मुखिया चुना गया है। गांव में होने वाले जो विकास कार्य अधूरे हैं उनको पूरा करने के साथ नए कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यों को पूरा करने के लिए ग्रामीणों की भी सहभागिता जरूरी है। सरकार द्वारा जो मूलभूत सुविधाएं होंगी वह पूरी की जाएंगी । सरकार के द्वारा जो भी गाइडलाइन एवं आदेश जारी हैं उनके आदेशा अनुसार पंचायत को बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा। आप देख सकते हैं इन तस्वीरों को इतने बेहतरीन ढंग से पंचायत भवन व इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा किया जा रहा है प्रधान प्रतिनिधि हरिनाम वर्मा के द्वारा। गांव के लोगों का कहना है कि पहले से ज्यादा काम ग्राम पंचायत में हो रहा है प्रधान के कार्य कि लोगों ने खूब की प्रशंसा।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 