सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस में जिला अधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्यें
सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस में जिला अधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्यें
ब्यूरो रिपोर्ट शाहजहांपुर।
शाहजहाँपुर /तिलहर तहसील में सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याएं सुनने के दौरान जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुराने सभी प्रकरण 1 से 2 दिन में निस्तारण कर लिये जाये। कहा है कि आज इस वर्ष का पहला तहसील दिवस है पुराने सभी प्रकरणो को निस्तारण कर नये सिरे से काम शुरू किया जाये। उन्होंने कहा है कि अगर संज्ञान में आया कि फर्जी तरीके से शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर 40 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
श्री सिंह ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन का कैम्प लगाकर चौकीदारों को वैक्सीनेट किया जाये। सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस के अवसर पर अवैध रूप से कब्जा, दहेज उत्पीड़न, पानी की समस्या, राशन कार्ड फीडिंग आदि से सम्बन्धित अधिक शिकायते प्राप्त हुयी। तिलहर के बार एसोसियेसन व अधिवक्ता एसोसियेसन की ओर से नयाब तहसीलदार के विरूद्ध शिकायत की गयी कि निर्विवाद दाखिल खारिज आदेश न्यायालय नयाब तहसीलदार द्वारा समय से नही किये जाते है। नयाव तहसीलदार न्यायलय में समय से नही बैठते है और अधिवक्ताओं के प्रति इनका व्यवहार ठीक नही है। कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा दाखिल खारिज बिना सुबिधा शुल्क लिये फीड नहीं किये जाते है। दाखिल खारिज पत्रावली में लेखपालो द्वारा समय से स्पष्ट बयान न करना। दाखिल दफ्तर पत्रावलियां न मिलने पर रिकार्डरूम की रिपोर्ट होने के वावजूद भी संज्ञान न लेना आदि बिन्दुओं पर बार एसोसियेसन शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुये एस0डी0एम0 तिलहर को सम्सया निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये हैं उन प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु प्रत्येक अधिकारी अधिकतम प्रार्थना पत्र मौके पर जाकर निस्तारित करें। उन्होने पूर्व में प्राप्त प्रार्थना पत्र निस्तारण की गुणवत्ता देखी तथा निर्देश दिये कि शिकायतों के निस्तारण के समय फरियादी की सन्तुष्टि अवश्य लें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एस0आनन्द,मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी तिलहर, डी0एफ0ओ0, जिला कृषि अधिकारी, आदि उपस्थित रहे।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 