Meerut: जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
ब्यूरो रिपोर्ट मेरठ।
जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
नो-ई रिक्शा व नो-थ्री व्हीलर जोन बनाये जाने के संबंध में संयुक्त निरीक्षण कर आख्या दें परिवहन व पुलिस विभाग-अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह
21 ब्लैक स्पाॅटों पर आवष्यक कार्यवाही कर एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस संबंध मंे अपनी आख्या दें- अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह
सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल उपलब्ध हो चिकित्सा सुविधा, अस्पतालो को करें सूचित-एडीएम सिटी
वाहन चलाते समय धैर्य बनाये रखना अति आवष्यक, लोगो को करें प्रेरित-एडीएम सिटी
सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को करें सम्मानित-एडीएम सिटी
2678 बिना हैल्मेट, 491 बिना सीट बैल्ट, 103 एनजीटी के आदेशो के उल्लंघन पर आठ महीने में हुयी कार्यवाही-एआरटीओ प्रवर्तन

जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने कहा कि वाहन चलाते समय धैर्य बनाये रखना अति आवष्यक है। इसके लिए लोगो को प्रेरित किया जाये। उन्होने परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जनपद के प्रमुख चैराहो व मार्गों का संयुक्त निरीक्षण कर जनपद के कुछ मार्गों को नो-ई रिक्शा व नो-थ्री व्हीलर जोन बनाने के संबंध में अपनी आख्या दे ताकि उस पर अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर 11 एजेन्डा बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कलेक्टेªट में अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की अध्यक्षता करते हुये अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने हिट एंड रन दुर्घटना के मामलों में लागू सोलेषियम स्कीम के अंतर्गत पीडितो को आर्थिक सहायता राषि नियमानुसार उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि आमजन यातायात नियमों का पालन करें व वाहन के सभी दस्तावेज आवष्यक रूप से बनवाये। उन्होने जनपद के 21 ब्लैक स्पाॅटों पर आवष्यक कार्यवाही कर एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस संबंध मंे अपनी आख्या दें।
अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने बताया कि सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सुविधा निकटवर्ती अस्पताल में उपलब्ध कराने के लिए सभी प्राईवेट अस्पतालो को इस संबंध में आईएमए व नर्सिंग होम एसोसिएशन के माध्यम से पत्र प्रेषित कराने के लिए कहा तथा इस संबंध में आईएमए व नर्सिंग होम एसोसिएशन को प्रशासन की ओर से पत्र प्रेषित कराने के लिए निर्देशित किया।
अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने बताया कि सडक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को स्वैच्छिक मदद प्रदान करने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को चिन्हित कर रू0 02 हजार की पुरस्कार राषि से पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होने बताया कि घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति से पुलिस कोई पूछताछ नहीं करेगी। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) प्रवर्तन मनोज कुमार मिश्रा ने बैठक का संचालन करते हुये बताया कि वर्ष 2021 में गत वर्ष की तुलना में सडक दुर्घटनाओं में कमी आयी है। उन्होने बताया कि वाहन के लिए प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने पर रू0 10 हजार की पैनल्टी (शास्ति) का प्रावधान है।
उन्होने बताया कि जनपद में 21 ब्लैक स्पाॅट है जिसमें घाटमोड, परतापुर तिराहा, खडौली चैराहा, दायमपुर कट, डाबका कट, मटौर कट, सकौती तिराहा, रूहासा कट, वालिदपुर कट, सुभारती कालेज के पास, मवाना खुर्द बाईपास बहसूमा, झुनझुनी मोड, नौ गजा पीर, बिजौली रोड व सोलदा रोड सहित कुल 15 ब्लैक स्पाॅट राष्ट्रीय राजमार्गों पर तथा रिठानी पीर, भूडबराल, गेजा मोड, मोहिउददीनपुर शुगर मिल, मवाना खुर्द बहसूमा बाईपास एवं जई पुलिया सहित कुल 06 ब्लैक स्पाॅट जिला मार्ग व अन्य मार्ग पर स्थित है।
उन्होने विभाग द्वारा की गयी प्रवर्तन की कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया कि अप्रैल 2021 से नवम्बर 2021 तक 344 वाहनो को अधिकतम गति सीमा के उल्लंघन पर, 282 ओवरलोडिंग, 98 मोबाइल के प्रयोग, 76 थर्ड पार्टी बीमा, 2678 बिना हैल्मेट, 491 बिना सीट बैल्ट, 103 एनजीटी के आदेशो के उल्लंघन पर, 102 अनाधिकृत बसो के विरूद्ध तथा 120 रिफ्लेक्टर न होने पर कार्यवाही की गयी है।
उन्होने बताया कि माॅडीफाईड साईलेन्सर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 194 वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। उन्होने बताया कि सोलैशियम स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2020-21 मंे 86 प्रकरणो के संबंध में रू0 4.30 करोड की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी तथा वर्ष 2021-22 में 47 प्रकरणो के परिपे्रक्ष्य में रू0 2.35 करोड की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एन0 एस0 मान, एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप, सीओ ट्रैफिक अमित कुमार राॅय,, पीटीओ सुधीर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 