पांच साल की शाजिया नाज़ व सात साल की जुवेरिया नाज़ दोनों सगी बहनों ने रखा पहला रोजा, घर में खुशी का माहौल

रिपोर्ट शरफुद्दीन खान हशमती

मुशाहिद नगर, गोंडा। बभनजोत ब्लॉक क्षेत्र के बकवा दरगाह, गिन्नी नगर बाज़ार के रहने वाले मौलाना गुफरान अहमद क़ादरी अलीमी की दो बेटियां, पहली बेटी जुवेरिया नाज़ जिसकी उम्र सात साल दो महीना है,और दूसरी बेटी शाज़िया नाज़ की उम्र पाँच साल छह महीने हैं। दोनों बच्चों ने इतनी कम उम्र में अपनी ज़िंदगी का इस साल पहला रोज़ा रखा। जिसकी ख़ुशी में घर वालों ने जुवेरिया नाज़ और शाज़िया नाज़ की रोज़ा कुशाई की महफ़िल का एहतेमाम किया,जिसमें बड़ी संख्या में करीबी रिश्तेदारों के अलावा आस पास के लोगों ने शामिल होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया और नेक दुआओं से नवाजा।

 

इस मौके पर दारूल उलूम अहले सुन्नत अनवारूल रजा गौरा चौकी के उस्ताद मौलाना गुफरान अहमद खान अलीमी की जानिब से नन्हें रोजादारों के लिए इफ़्तार पार्टी का एहतेमाम किया गया। इसके बाद जुवेरिया नाज़, शाज़िया नाज़ की ग़ुलपोशी करके बच्चों की हौंसला अफजाई की गई, इसके बाद उनको, अज़ीज़ ओ अक़ारिब, रिश्तेदारों ने तोहफ़े पेश किए। इस मौके पर जनता इंटर कॉलेज गाजीपुर गौरा चौकी के पूर्व प्रिंसिपल मास्टर मोहम्मद शफी खान, मास्टर मोहम्मद इरफ़ान खान, डॉक्टर मोहम्मद फुरकान खान, मोहम्मद उस्मान खान, डॉक्टर मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद ज़ीशान खान, मोहम्मद फैजान खान, मोहम्मद अरहान खान, मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद समीर खान, बेटी मारिया नाज़, गुफरा नाज़, मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!