डुमरियागंज: सपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई, भ्रष्टाचार, पुलिसिया उत्पीड़न समेत 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मारूफ मलिक, डुमरियागंज सिद्धार्थनगर।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के पूर्व विधायक व जिलाअध्यक्ष लालजीयादव एवं डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून की अगुवाई में डुमरियागंज विधानसभा में सपा कार्यकर्ताओ ने महंगाई, भ्रष्टाचार, पुलिसिया उत्पीड़न समेत आठ सूत्रीय मांगो का राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी डुमरियागंज को सौंपा।

इस दौरान सैकड़ो सपा कार्यकर्ता व डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून के नेतृत्व में सपा कार्यालय से पैदल चलकर तहसील परिसर तक प्रदर्शन करते पहुचे और धरना प्रदर्शन किया साथ ही महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा पूरे प्रदेश में अराजक्ता का माहौल है, सड़क, अस्पताल, बिजली समस्या छुट्टा पशुओं के रहने व खाने के लिए चारा की समुचित व्यवस्था न होना साथ ही तहसील व थानों में व्यापत भ्रष्टाचार पुलिस के द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ के ऊपर फर्जी मुकदमा को लिखा जाना आदि महत्वपूर्ण समस्याओ को लेकर सांकेतिक ज्ञापन दिया गया है। अगर प्रशासन के द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे। वही डुमरियागंज सपा विधायक सैय्यदा खातून ने बताया ज्ञापन के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र की जो समस्याएं थीं ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आजम खां के घर पर सीबीआई छापे को लेकर उन्होंने कहा ऐ छापे पड़ते रहे गए जब तक चुनाव नहीं हो जाता ऐ भाजपा के लोग डराने की कोशिश करते है कितना भी छापा पड़वाए हम लोग डरने वाले नहीं हैं।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष फुजैल मलिक पूर्व सांसद आलोक तिवारी, विभाशुक्ला, मालिक जफर , बब्बू चौधरी,हिसाबुल्लाहा, मैफूज मालिक, जाहिर मालिक,बच्चाराम बौद्ध, नफीस प्रधान, लाबलू श्रीवास्तव, जीशान मालिक, नजीब मालिक, अजीम मलिक, जुनैद मालिक, गुड्डू प्रधान सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 