आज कदमें रसूल की दरगाह पर लगेगा सातवीं मेला,सैकड़ों वर्षों से यहां लगता है ऐतिहासिक मेला
आज कदमें रसूल की दरगाह पर लगेगा सातवीं मेला, हजारों की संख्या में जायरीन मुस्लिम के साथ हिंदू भी पूरी शिद्दत के साथ होंगे शामिल, सैकड़ों वर्षों से यहां लगता है ऐतिहासिक मेला
बभनजोत गोंडा। बभनजोत ब्लाक के कस्बा खास में स्थित कदमे रसूल पाक की दरगाह की जो आज के दौर में कौमी एकता की जीवन्त मिसाल है। कौमी एकता के प्रतीक के रूप में यहां सैकड़ों वर्ष से मोहर्रम माह के सातवीं के अवसर पर बुधवार को तीन दिवसीय मेला लगता है। मेले में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती समेत कई जिलों से हजारों की संख्या में मुस्लिम के साथ हिंदू भी पूरी शिद्दत के साथ शामिल होते हैं। जायरीन यहां कदमें रसूल पाक की मजार पर चादर,मिठाइयां, फूल और नगद रुपए भी भेंट करते हैं। दरगाह के परिसर में जायरीन अपनी मन्नत के धागे बांधते हैं। उनकी मन्नते पूरी होती है। इनमें विभिन्न प्रकार की दुकानें लगेंगी। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, सर्कस सहित अन्य इंतजाम भी किए गए हैं। मेले को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

दरगाह के खादिम कादरी इस्लामुद्दीन अहमद ने बताया कि देश विभाजन एवं उसके बाद ही कहीं संप्रदाय धर्म मजहब के नाम पर भले ही हालात बने बिगड़े हो पर कस्बा खास में सदियों से मुस्लिम हिंदू धर्म भाईचारे की मिसाल ही पेश की है वह बताते हैं कि कदमें नक्शा शहंशाह तुगलाक के दौर में गाजीपुर में आया था यहां के राजा अशरफ बक्स ने बड़े ही अकीदत और मोहब्बत उनके दिल के अंदर पंजतन पाक की थी उन्होंने गाजीपुर से बड़े अकीदतमंद मोहब्बत के साथ इस नक्शे कदमें रसूल पाक का 3 फुट लंबाई लगभग 3 फुट चौड़ाई वाले पत्थर को कस्बा खास में मंगवाया और उनका मजार बनवाया था। उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ मोहर्रम शरीफ में ही नहीं बल्कि रोजाना जायरीन आते जाते रहते हैं। यहां के गुस्ल शरीफ का जो कदमें पाक को धो करके जो पानी रखे रहते हैं लोग आते हैं उसी गुसल के पानी को पीते हैं जिससे उन्हें तमाम परेशानियों व बीमारियों में शिफा मिलता है। यह मोहर्रम के सातवीं मेला ऐतिहासिक मेला है में देश के कोने कोने से जायरीन आते हैं। उन्होंने कहा कि कल सात मुहर्रम को हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और जबरदस्त मेला लगेगा जिसका हम लोगों ने व पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं यहां किसी भी किस्म का कोई परेशानी नहीं होती।
खोड़ारे थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पांडेय ने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है गौरा चौकी चंद्रदीप मार्ग पर पिपरा अदाई के पास बैरिकेडिंग लगा दी गई है और अलीनगर में बैरिकेडिंग कर दिया गया है। रूठ डायवर्जन किया गया है। साथ ही मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है बड़ी संख्या में मेले में पुलिस की तैनाती रहेगी।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 