Gonda news: ठगी करने वाले से दिल्ली पुलिस ने बरामद किए 65 लाख
गोंडा । चिटफंड कंपनी में पैसा लगाने का झांसा देकर एक करोड़ रुपये गबन करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को गोंडा के पिपरा इस्माइल गांव में छापा मारा । पुलिस शुक्रवार को एक आरोपी को पीसीआर पर गोंडा लाई थी । आरोपी की निशानदेही पर घर पर छापा मारा तो वहां चन्नी व जमीन में गाड़कर रखी गई 65 लाख नकदी बरामद हुई । पुलिस बरामद रुपये व आरोपी को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई । दिल्ली के पटेल नगर थाने में पांच लोगों के खिलाफ जालसाजी व गबन की रिपोर्ट दर्ज थी ।
आरोपी को गोंडा लेकर आई थी दिल्ली पुलिस
थानाध्यक्ष खोड़ारे सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के पिपरा इस्माइल गांव का रहने वाला प्रदीप कुमार पाठक दिल्ली में अपने साथियों संग चिटफंड कंपनी चला रहा था । लोगों को पैसा लगाने पर दो गुना करने का झांसा देकर कंपनी में एक करोड़ रुपये निवेश कराया था । दिल्ली के तिलक नगर के रहने वाले कंवलजीत सिंह दिल्ली के गुरु अमरदास पब्लिक स्कूल के चेयमैन व गुरु संगत सभा सोसाईसी के सदस्य हैं । उन्होंने खुद के साथ ही अपने साथियों का पैसा निवेश कराया था । कंपनी के लोग 24 नवंबर को पैसा लेकर फरार हो गए । मामले में कंवलजीत सिंह ने दिल्ली के पटेल नगर थाने में 16 दिसम्बर को अमरजीत सिंह समेत सात लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ जालसाजी व गबन का केस दर्ज कराया था ।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 