Gonda news: ठगी करने वाले से दिल्ली पुलिस ने बरामद किए 65 लाख

गोंडा । चिटफंड कंपनी में पैसा लगाने का झांसा देकर एक करोड़ रुपये गबन करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को गोंडा के पिपरा इस्माइल गांव में छापा मारा । पुलिस शुक्रवार को एक आरोपी को पीसीआर पर गोंडा लाई थी । आरोपी की निशानदेही पर घर पर छापा मारा तो वहां चन्नी व जमीन में गाड़कर रखी गई 65 लाख नकदी बरामद हुई । पुलिस बरामद रुपये व आरोपी को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई । दिल्ली के पटेल नगर थाने में पांच लोगों के खिलाफ जालसाजी व गबन की रिपोर्ट दर्ज थी ।

आरोपी को गोंडा लेकर आई थी दिल्ली पुलिस

 

थानाध्यक्ष खोड़ारे सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के पिपरा इस्माइल गांव का रहने वाला प्रदीप कुमार पाठक दिल्ली में अपने साथियों संग चिटफंड कंपनी चला रहा था । लोगों को पैसा लगाने पर दो गुना करने का झांसा देकर कंपनी में एक करोड़ रुपये निवेश कराया था । दिल्ली के तिलक नगर के रहने वाले कंवलजीत सिंह दिल्ली के गुरु अमरदास पब्लिक स्कूल के चेयमैन व गुरु संगत सभा सोसाईसी के सदस्य हैं । उन्होंने खुद के साथ ही अपने साथियों का पैसा निवेश कराया था । कंपनी के लोग 24 नवंबर को पैसा लेकर फरार हो गए । मामले में कंवलजीत सिंह ने दिल्ली के पटेल नगर थाने में 16 दिसम्बर को अमरजीत सिंह समेत सात लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ जालसाजी व गबन का केस दर्ज कराया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!