खोड़ारे: नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
खोड़ारे गोंडा
नवविवाहिता के संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पांच नामजद के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में खोड़ारे पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
खोड़ारे थाना क्षेत्र के बनकटवा बाजार निवासी नसरुल्लाह पुत्र शुकरुल्लाह ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बेटी अफसाना खातून का निकाह 2 जून 2021 को वकीउल्लाह पुत्र अब्दुल हसन निवासी मगहरिया के साथ किया था। निकाह के समय हैसियत के मुताबिक नगदी, बुलेट सहित अन्य सामान दिया था। सौहर द्वारा चार पहिया गाड़ी व दो लाख नगदी की बार-बार मांग की जा रही थी। सौहर,ससुर अब्दुल हसन,सास सालहा बानो,जेठ वसीउल्लाह,ननद सविरुननिशा प्रताड़ित करते थे। इसी को लेकर विगत् 13 नवम्बर 22 को ससुराल से फोन आया कि अफसाना बीमार है और बेहोश होकर गिर गई है। 14 नवम्बर की सुबह उसके घर पहुंचे तो उसका शव पड़ा हुआ था। सौहर सहित सभी लोग गायब थे। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने उक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 201/22 की धारा 498ए,304बी आईपीसी व 3/4डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में अफसाना की मौत हैंगिंग आई है। मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए दबिश देकर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 