गोंडा:ताबड़तोड़ हत्याओं से दहला गोंडा,झोलाछाप डॉक्टर की गला रेत कर हत्या
नवाबगंज गोंडा। जिले में ताबड़तोड़ हत्याओं का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे के भीतर हत्या की दूसरी वारदात से गोंडा जिला दहल उठा है। तरबगंज सर्किल में बुधवार को उमरीबेगमगंज के डिक्सिर गांव में हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात से पुलिस अभी निपट भी नहीं पाई थी कि गुरुवार को इसी सर्किल के नवाबगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर माझा गांव में एक झोलाछाप चिकित्सक की सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी गई।
युवक का शव उसके बिस्तर से 10 मीटर दूर पड़ा मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर डाग स्क्वायड व फारहेंसिक टीम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।बहराइच जिले के जरवल रोड का निवासी राजेश चौहान(32) नवाबगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर माझा गांव स्थित अपनी ससुराल में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। ससुराल के बगल ही वह एक किराए के मकान में मेडिकल स्टोर व क्लीनिक चलाता था। बुधवार की रात वह अपनी क्लीनिक पर ही सो रहा था।

आधी रात के बाद अज्ञात हमलावरों ने धावा बोल दिया और गंड़ासे से उसका गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक राजेश की उंगलियों पर भी घाव के निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि वारदात के पहले हत्यारों व राजेश के बीच हाथापाई भी हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सिए भेजा है। सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 