गोंडा: विज्ञापन का हार्डिंग लगा रहे मजदूरों की करंट की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल

 

गोंडा। चूंटी पुर घाट पर देर रात एक नेता की होर्डिंग लगा रहे मजदूरों की 11000 लाईन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी। वहीं दो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

करनैलगंज कोतवाली के धमसड़ा गांव के मजरे बछई पुरवा निवासी शिवराम पुत्र राम जियावन ने थाने पर दी तहरीर में कहा है कि वह अपने भाई लल्लू व गांव के ही सुमित व संतोष के साथ निदूरा गांव निवासी एक ठेकेदार के कहने पर होर्डिंग लगा रहे थे। शिवराम का आरोप है कि गुरुवार को पूरे दिन होर्डिंग लगाये शाम को काम बंद किया तो ठेकेदार बोले कि जाके रात में भी होर्डिंग लगाकर आओ तभी पैंसा देंगे।

 

शिवराम के मुताबिक गुरूवार की रात करीब डेढ़ बजे वह अपने भाई लल्लू व गांव के सुमित व संतोष के साथ कटरा बाजार थाना क्षेत्र के देवापसिया गांव के चूंटी पुर घाट पर होल्डिंग लगा रहे थे। शिव राम के मुताबिक रात के अंधेरे में ऊपर से जा रही 11 हजार विद्युत लाईन दिखाई नहीं दिया जिससे होल्डिंग का फ्रेम लाईन से टकरा गया जिससे लल्लू, सुमित व संतोष करंट के चपेट से गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से सीएचसी कटरा बाजार लाया गया जहां हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शिवराम ने बताया कि उसके भाई लल्लू(32) की इलाज के दौरान मौत हो गयी वहीं सुमित (22) व संतोष (30) का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि चूंटी पुर घाट पर देर रात होल्डिंग लगाते समय करंट के चपेट में आने से इलाज के दौरान लल्लू की मौत हो गयी है वहीं सुमित व संतोष का इलाज चल रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

धमसड़ा गांव में मचा कोहराम

मजदूर के मौत व दो घायल की सूचना मिलते ही धमसड़ा गांव में कोहराम मच गया। मृतक के घर वाले रो रो कर कह रहे थे कि रात में होल्डिंग न लगाते तो घटना न होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!