गोंडा।विकास की गंगा बह रही है विजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा में विकास हुआ है: शक्लदीप राजभर
गौरा चौकी में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला सम्मेलन का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि रहे शक्लदीप राजभर
अब्दुल जावेद
बभनजोत गोण्डा।
गोंडा।भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किसान मोर्चा महासम्मेलन विधानसभा गौरा के अंतर्गत गौरा चौकी में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद शक्लदीप राजभर विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यसमिति किसान मोर्चा अजीत वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

मुख्य अतिथि ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से विकास की गंगा बह रहा है विजली पानी सड़क स्वास्थ्य शिक्षा में विकास हुवा है किसानों के लिये हमारी सरकार कई योजनाएं चलाई है जिसका लाभ किसानों को मिला रहा है ।

इस अवसर पर विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी जी अनिल कुमार पासवान जी मनीष सिंह बीना राय राजभर राजभर जी नीरज पटेल फूलचंद मोरिया बिंदेश्वरी प्रसाद भगवानदीन मिश्रा जितेंद्र पांडे धर्मेंद्र पाठक अभिनंदन पांडे राजन पांडे दिनेश शुक्ला राजेंद्र सिंह अमरनाथ पाण्डेय कमलेश पाण्डेय अनिल राजभर नीरज पटेल विक्रम प्रसाद संदीप पांडे मुरलीधर मिश्रा सोनू पांडे तुषार पांडे प्रिंस त्रिपाठी अनिल कुमार पांडे करुणेश तिवारी पवन तिवारी डब्लू पांडे सीताराम वर्मा प्रधान राम वर्मा प्रधान बब्बू पप्पू शुक्ला संजय सिंह मौजूद रहे ।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 
