तीन दिन से लगातार जीएसटी की छापेमारी के डर से बंद रही अधिकांश दुकानें
बभनजोत गोण्डा :
दहशत और भय के माहौल के चलते आज शुक्रवार को तीसरे दिन भी गौरा चौकी बाजार में अधिकतर दुकानें बंद दिखी।
गौरतलब हो इस समय जीएसटी विभाग द्वारा संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान की महौल गर्म होने से दुकानदारों टीम आने की दहशतगर्दी में आज सुबह दुकानें किसी के द्वारा टीम के आने की सुचना पर ।अधिकांस दुकाने बंद होने लगी फिर कुछ दुकान को छोड़कर अधिकांश दुकानदारों ने डर की वजह से हड़बड़ाहट में अपना दुकान बंद कर दिया। जबकि टीम कहा पर है इसकी जानकारी किसी को नहीं लेकिन अधिकांस कपडा,, कास्मेटिक, ज्वेलरी और किराने की दुकान सहित अन्य व्यापारीक प्रतिष्ठान बंद रहे।जबकि ग्रामीण रोड पर बने अधिकांस दुकान खुले रहे। बाजार मे दुकान बंद कर दुकान दार बाजार में इधर उधर घूम कर टीम की टोह लेते रहे तो कुछ लोग दुकान बंद करने के बाद मायूस बाहर बैठे दिखे।ग्राहकों को बाजार मे दुकान बंद होने से शादी विवाह के समय आम जनमानस को समस्या से जूझना पड़ रहा है । कुछ दुकानदार हिम्मत जुटाकर आधा दुकान खोल कर ग्राहकों को सामान दे रहे हैं।
बहरहाल जो भी हो लेकिन जीएसटी विभाग की टीम द्वारा चेकिंग अभियान छापेमारी के दहशत से आज तीसरे दिन भी बंद रही अधिकतर गिन्नी नगर बाजार, गौरा चौकी बाजार सहित अधिकांस में रोड पर स्थित अन्य दुकानें सुबह से ही बंद रही।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 