बभनजोत:किताब वितरण में देरी पर भड़का प्राथमिक शिक्षक संघ,16 सूत्रीय सौंपा ज्ञापन
बभनजोत गोण्डा : उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ इकाई बभनजोत के ब्लॉक अध्यक्ष राम बिलास वर्मा के नेतृत्व मे महानिदेशक स्कुल शिक्षा उत्तर प्रदेश के नाम शिक्षा संबंधित समस्याओं को लेकर खण्ड बिकास अधिकारी बभनजोत को 16 सूत्रीय सौंपा मांग पत्र।
उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ इकाई बभनजोत के द्वारा शुक्रवार को दिए दिए मांग पत्र मे शिक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर खण्ड विकास अधिकारी बभनजोत विजय कुमार सिंह को महानिदेशक शिक्षा उत्तरप्रदेश को सम्बोधित 16 सूत्रीय मांग पत्र देकर जल्द जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग किया है दिए गए मांग पत्र मे शैक्षिक सत्र 2022-23 के प्रारम्भ हुऐ लगभग आठ माह पुरे होने वाले है लेकिन प्रशदीय विद्यालयों मे अध्ययन रत सभी छात्र /छात्राओं को निःशुल्क पुस्तके वितरित नहीं की जा सकी है कृपया समस्त विषयो की पुस्तके छात्र संख्या के अंरूप एक मस्त विद्यालय सत्र पर उपलब्ध कराया जाय, जनपद मे विगत कई वर्षो से पदोंउन्नति नहीं हो सकी है जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या मे विद्यालय मे शिक्षको की कमी का सामना करना पड़ रहा है एवं पदोंउन्नति के पात्र शिक्षकों की आर्थिक क्षति हो रही वर्तमान मे ऐसा कोई कारण नहीं है जो पदोंउन्नति मे बाधक हो अंतिम रूप से वरिष्ठता सूची तैयार कराकर रिक्त पद के सापेक्ष प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के पदों पर पदोंउन्नति कराने संबंधित अन्य समस्याओं का मांग पत्र दिया।
इस अवसर पर आलोक वर्मा, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद गुप्ता, रवि प्रताप सिंह, सुधांशु वर्मा, अब्दुल रकीब, रवि कुमार गौतम विपिन पटेल सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 