मनकापुर। बिना परिमट के हरे पेडो पर चल रहा है आरा वन विभाग मौन
मोहम्मद इरफान मनकापुर।
मनकापुर, गोंडा । मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से जारी है एक और सरकार द्वारा पेड़ बचाव अभियान चलाकर खानापूर्ति की जा रही है वहीं दूसरी ओर वन विभाग की सांठगांठ से हरे पेड़ों पर खुलेआम वन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से हरियाली को काटा जा रहा है। वही जिम्मेदार कटान रोकने में नाकाम नजर आ रहे हैं।
मनकापुर क्षेत्र में अवैध कटान की दो दर्जन अवैध ट्रक लकड़ी की लोडिग् होती है लोडिंग सूत्रों की माने तो जंगल की भी बेशकीमती लकड़ी माफियाओं के द्वारा लोडिंग कर लखनऊ गोरखपुर और कानपुर मंडियों में होती है सप्लाई वन विभाग की मिलीभगत से

बताते चलें मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के टिकरी रेंज के कई क्षेत्रों में अवैध कटान की बाढ़ आ गई है वहीं पर बल्लीपुर ,चांदपुर ,अशरफ पुर , बल्लीपुर नारायणपुर बकसरा मछली गांव एलनपुर बैरीपुर मिश्रौलिया गोसाई फिरोजपुर घुनाही आदि क्षेत्रों में सैकड़ों पेड़ों की होती है रोज अवैध कटान सादुल्लानगर और टिकरी रेंज के रेंजर के मिलीभगत से माफियाओं ने काटकर किया धारा साई वहीं पर बताते चलें बन विभाग के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की सरेआम बिना परमिट अवैध कटान होती है जिस पर साहब भागीदार हैं ग्रामीणों के द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद टिकरी रेंज के वन विभाग अधिकारी उच्च अधिकारियों को गुमराह कर देते हैं।
हरे पेड़ों की कटाई ठेकेदारों के द्वारा धड़ल्ले से की जा रही है पेड़ों के कटान से ग्लोबल वार्निंग का खतरा लगातार बढ़ रहा है पेड़ों की रोकथाम के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में वन विभाग के कर्मचारी अफसर तैनात है जिससे हरे पेड़ों की कटान को सुरक्षित रखा जा सके।
वहीं पर पेड़ों की सुरक्षा के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं इसका नतीजा धरातल पर शून्य नजर आ रहा है। लकड़ी कटान करने वाले ठेकेदारों के बुलंद हौसले के चलते धड़ल्ले से हरे पेड़ों की अवैध कटान होती हैं।जिसमें सागवान , शीशम,नीम ,आम ,शामिल घुनाही। वन विभाग के अफसर अवैध कटान को जानकर मुख दर्शक बने दिखाई दे रहे हैं जिसकी वजह से हरे पेड़ों के कटान पर रोक नहीं लग पा रही है।
वहीं पर बताते चलें कि मनकापुर क्षेत्र में अवैध कटान का यह आलम है कि 2 दर्जन से अधिक अवैध गाड़ियों की लोडिंग मनकापुर कोतवाली क्षेत्र से ही होती है जहां पर 3 रेंजरी का संगम है। रेहरा रेंज,सादुल्लानगर रेंज और टिकरी रेंज शामिल है।
दूरभाष पर बताया कि अवैध कटान लकड़ी की लोडिंग के बारे में वन क्षेत्राधिकारी टिकरी रेंजर विनोद कुमार नायक ने बताया की अवैध लोडिंग होती तो सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जायेगी है अवैध लकड़ी कटान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 